Menopause Symptoms and remedies | रजोनिवृति, मेनोपॉज़ से बातें ज़रूरी है जानना | Boldsky

2017-09-09 44

Menopause is a significant part of any women's life, where women have to undergo from many mental and physical changes. Many women are afraid of this, but not needed to panic . The symptoms of menopause are different in every women and everyone has a different level of difficulty. watch video to know about menopause symptoms in women.

मेनोपॉज़ यानि रजोनिवृत्ति महिलाओं के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होता है, जहां महिलाओं को कई तरह के मानसिक और शारीरिक बदलावों ले गुजरना पड़ता है ।कई महिलाएें इससे घबरा जाती है लेकिन इससे घबराने की नहीं बल्कि इस बदलाव को सहजता के साथ अपनाने की है । यूं तो हर रजोनिवृत्ति के लक्षण, महिलाओं के बीच अलग-अलग होते हैं और हर किसी को अलग स्‍तर की दिक्‍कत होती है। आइए जानते है महिलाओं में होने वाले मेनोपॉज के लक्षणों के बारे में .